Sasaram News : 40 स्वयंसेवकों के चयन में रुपये का खेल
वर्ष 2025-26 के लिए मेरा युवा भारत (पूर्व में नेहरू युवा केंद्र) योजना के अंतर्गत जिले में एनवाइसी (राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक) चयन प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगे हैं.
सासाराम ऑफिस. वर्ष 2025-26 के लिए मेरा युवा भारत (पूर्व में नेहरू युवा केंद्र) योजना के अंतर्गत जिले में एनवाइसी (राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक) चयन प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगे हैं. अभ्यर्थी रौशन पांडेय ने चयन प्रक्रिया में व्यापक धांधली का आरोप लगाते हुए कहा है कि अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जाने से पूर्व ही चयन समिति ने नामों की सूची फाइनल कर दी और उन्हीं लोगों को चयनित कर लिया गया, जिन्होंने पैसे दिये. जानकारी के अनुसार, जिले के 19 प्रखंडों से 40 स्वयंसेवकों का चयन होना था, जिसके लिए कुल 950 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रौशन पांडेय ने आरोप लगाया है कि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व चयन समिति के सदस्य प्रिंस राज ने प्रत्येक चयन के लिए 15,000 रुपये की मांग की थी. रौशन पांडेय ने बताया कि चयन समिति के एक अन्य सदस्य विपिन कुमार पांडेय ने भी स्वीकार किया है कि उन्होंने वरिष्ठ पदाधिकारी के दबाव में नाम तय किये हैं. जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में चयन की मांग- अभ्यर्थियों का कहना है कि इस तरह की चयन प्रणाली से प्रधानमंत्री का 2047 तक विकसित भारत का सपना अधूरा रह जायेगा. अगर ऐसे ही युवाओं की नियुक्ति में हेराफेरी होती रही, तो जमीनी योजनाएं लाभार्थियों तक पहुंचने के पहले ही राजनीति और घूसखोरी की भेंट चढ़ जायेगी. रौशन पांडेय ने मांग की है कि पूरी चयन प्रक्रिया को अविलंब रद्द किया जाये और पुनः जिलाधिकारी की निगरानी में पारदर्शी तरीके से चयन हो. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गयी, तो नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी और जरूरत पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जायेगा. चयन प्रक्रिया में नहीं हुई है कोई गड़बड़ी- वहीं, इस संबंध में चयन समिति के सदस्य के रूप में रहे विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि मैं एक समाजसेवी हूं. चयन समिति का सदस्य था. चयन प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. अगर आरोप लगाया जा रहा है तो यह जांच का विषय है. जांच की जा सकती है. वहीं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व चयन समिति के सदस्य प्रिंस राज ने बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं. जो आरोप लगा रहे हैं, वह इस केंद्र के योग्य नहीं है. मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे लोगों पर मनहानी का केस करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
