Sasaram News : किसान का फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका
धौडाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकाढ़ा गांव में रविवार को एक किसान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.
सासाराम ग्रामीण. धौडाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकाढ़ा गांव में रविवार को एक किसान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. किसान का शव रविवार की सुबह घर के समीप एक दालान में फंदे से लटका हुआ पाया गया. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान धनकाढ़ा गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेश यादव के रूप में हुई है. मामले में मृतक के पुत्र इंदर कुमार ने बताया कि पारिवारिक जमीन को लेकर पूर्व से ही गोतिया से विवाद चल रहा था. इस विवाद में पिताजी केस जीत चुके थे और उक्त भूमि पर दखल कब्जा दिलाने की प्रक्रिया चल रही थी, जिसको लेकर बार-बार गोतिया द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. उसने आरोप लगाया कि पिताजी जब रात को खाना खाकर दालान में अकेले सो रहे थे, तभी उन लोगों ने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया. इधर, किसान की हत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. पुलिस को जब पूरे मामले की जानकारी मिली, तो उसने शव को फंदे से नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया. घटना के संदर्भ में सहायक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह धनकाढ़ा गांव में एक 55 वर्षीय किसान का फंदे से लटका हुआ शव पाया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और पीड़ित परिवार की शिकायत पर पूरे मामले की गंभीरता से जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
