सलेमपुर नहर से मिले महिला के शव की परिजनों ने की शिनाख्त
SASARAM NEWS.नोखा थाना अंतर्गत ग्राम सलेमपुर नहर से मंगलवार को मिली 40 वर्षीया अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त कर ली गयी है. मृतका की पहचान सरस्वती देवी के रूप में की गयी ,है जो डालमियानगर निवासी स्व.जंगबहादुर पासवान की पत्नी थी.
नोखा.
नोखा थाना अंतर्गत ग्राम सलेमपुर नहर से मंगलवार को मिली 40 वर्षीया अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त कर ली गयी है. मृतका की पहचान सरस्वती देवी के रूप में की गयी ,है जो डालमियानगर निवासी स्व.जंगबहादुर पासवान की पत्नी थी. मृतका के परिजनों के अनुसार सरस्वती देवी 17 अगस्त की शाम घर से टहलने निकली थी. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी, तब चिंतित परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इधर, मंगलवार को नगर पर्षद नोखा अंतर्गत वार्ड चार स्थित सलेमपुर नहर से महिला की शव की बरामदगी के बाद विभिन्न समाचार पत्रों व सोशल मीडिया में इस बारे में मिली जानकारी के बाद मृतका के परिजन सासाराम सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शिनाख्त के लिए रखे महिला की शव की पहचान सरस्वती देवी के रूप में की गयी. वहीं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया बुधवार को मृतका के शव की पहचान परिजनों के बाद परिजनों के बयान के आधार पर मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
