Sasaram News : अररूआं व रीवा पैक्स में तिसरी बार मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

63 लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का आदेश मिला था

By PANCHDEV KUMAR | April 15, 2025 9:15 PM

करगहर. प्रखंड के अररूआं एवं रीवा पैक्स में सोमवार की देर शाम तिसरी बाद मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. जिला सहकारिता पदाधिकारी की रिपोर्ट पर राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अररूआं पैक्स में 227 और रीवा पैक्स में 63 लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का आदेश देते हुए पत्र में कहा था कि 15 अप्रैल तक मतदाता सूची का प्रकाशन करना सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि आम पैक्स चुनाव की मतगणना 31 दिसंबर को समाप्त हुई थी. मतगणना के तीन चार रोज बाद ही वर्तमान अध्यक्ष से नराजिगी जाहिर करते हुए दोनों पैक्सों के कार्यकारिणी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था. फलस्वरूप दोनो पैक्स में कार्यकारणी का गणन नहीं हो पाया था. इसके बाद राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने दोनों पैक्स के कार्यकारणी को भंग करते हुए निवर्तमान निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार को नये सिरे से मतदाता सूची प्रकाशित करने का आदेश दिया था. बीडीओ ने एक भी नया नाम जोड़ते हुए मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया था. लापारवाही का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने बीडीओ को निर्वाचन पदाधिकारी से मुक्त करते हुए सीओ अजित कुमार को निर्वाचन पदाधिकारी बनाते हुए फिर से मतदाता सूची प्रकाशित करने का आदेश दिया था. सीओ ने भी एक भी नाम नहीं जोड़ते हुए मतदाता सूची का प्रकाशन किया. तिसरी बार जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश के द्वारा भेजे गये रिपोर्ट के आधार पर दोनों जोड़ने का आदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है