25 नवंबर को होगा भगवान श्रीराम का विवाह
डेहरी शहर के गांधीनगर में स्थित श्री त्रिदंड़ीदेव सत्संग आश्रम में 15 से होगा आयोजन
श्री त्रिदंड़ीदेव सत्संग आश्रम में होगा आयोजन फोटो-3- शहर के श्री त्रिदंड़ीदेव सत्संग आश्रम में बैठक में शामिल महंत व अन्य प्रतिनिधि, इंद्रपुरी डेहरी शहर के गांधीनगर में स्थित श्री त्रिदंड़ीदेव सत्संग आश्रम में 15 से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाले श्रीराम विवाह महोत्सव की तैयारी जोर शोर से जारी है. आश्रम में साफ-सफाई का काम चल रहा है. आश्रम के महंत स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी श्रीराम विवाह महोत्सव का 52वां वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसमें अनेकों तीर्थ स्थलों से साधु, संत, महंत, जगतगुरु, धर्माचार्य जुटेंगे. 15 से 22 नवंबर तक श्री रामचरितमानस नवाह परायण पाठ ब्राह्मणों द्वारा किया जायेगा. इसके बाद माताओं द्वारा भजन-कीर्तन होगा. वहीं, शाम तीन बजे से छह बजे तक श्रीराम कथा का वर्णन किया जायेगा. वहीं, 23 नवंबर को श्री रामचरितमानस नवाह् परायण पाठ की पूर्णाहुति हवन पूजन के साथ होगा. इसके बाद मृदाहरण, मटकोर, सायंकाल में भगवान का हरिद्रानुलेपन, पवित्रोत्सव होगा. इस मौके पर अयोध्या पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर जी महाराज का आगमन होगा. 24 नवंबर की सुबह भगवान श्रीराम की बरात आश्रम से हाथी घोड़ा, रथ बैंडबाजा के साथ निकलकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए शाम को आश्रम पर पहुंचेगी. 25 नवंबर को 12 बजे दिन से श्रीराम विवाहोत्सव विधि विधान से प्रारंभ होकर शाम पांच बजे तक मंगला आरती, प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा. मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है. इसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे.इसके बाद साधु, संत, महात्माओं की विदाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
