अर्घ देते समय घाट पर तैनात रहेगी महिला-पुरुष बटालियन
बकस बाबा घाट पर सुरक्षा के साथ श्रद्धा का संगम
छठ घाटों से बजार तक आधा दर्जन पुलिस की टुकड़ियां रहेंगी तैनात फोटो -3- राजपुर बजार के चौक पर तैनात महिला पुलिस फोर्स प्रतिनिधि, राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बकस बाबा प्रांगण समेत सभी छठ घाटों पर रविवार को अंचलाधिकारी पिंटू कुमार चौधरी और थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने तैयारियों का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने विधि-व्यवस्था संधारण और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि भगवान भास्कर को अर्घ देने के दौरान बकस बाबा घाट पर पुलिस की महिला और पुरुष बटालियन तैनात रहेगी. पूजा समिति के सदस्य अपने स्वयंसेवकों को भी घाट पर तैनात रखेंगे. उन्होंने कहा कि नदी में पानी अधिक नहीं है, लेकिन कुछ जगहों पर गहराई है. इस कारण एहतियातन स्थानीय गोताखोरों और तैराकी एक्सपर्ट्स को घाट किनारे तैनात करने का निर्देश दिया गया है. पूजा समिति के सदस्य कालिका सिंह, मनोज सिंह यादव, दशरथ महतो, मेघा महतो और ललिता महतो ने बताया कि दोपहर एक बजे से व्रतियों का आगमन शुरू हो जाता है. शाम तक हजारों की भीड़ दर्शन-पूजन के लिए बकस बाबा प्रांगण में उमड़ पड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
