सात दिनों से लापता बुजुर्ग का शव तालाब से बरामद
तराड़ गांव स्थित एक पोखर से सात दिनों से लापता 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद
प्रतिनिधि, नोखा नोखा थाना क्षेत्र के तराड़ गांव स्थित एक पोखर से सात दिनों से लापता 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के पेनार गांव निवासी रामवृक्ष राय के पुत्र बबन सिंह के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पेनार गांव निवासी बबन सिंह एक सप्ताह पूर्व अपने रिश्तेदार सुमेश्वर सिंह के यहां तराड़ गांव गये हुए थे. वहां खाना खाने के बाद वे पैदल ही अपने गांव पेनार के लिए निकल गये, लेकिन घर नहीं पहुंचे. काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन की, परंतु कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद मृतक के पोता रोहित कुमार ने 23 दिसंबर को उनके लापता होने को लेकर नोखा थाने में आवेदन दिया था. मंगलवार को तराड़ गांव में ग्रामीणों ने पोखर में एक वृद्ध का शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार एवं एसआइ विकास कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जांचोपरांत शव की पहचान बबन सिंह के रूप में की गयी. आशंका जतायी जा रही है कि गांव लौटने के दौरान तराड़ गांव के समीप स्थित पोखर में डूबने से उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
