अनाथ तीन बच्चों को मिला माता-पिता का सहारा

एनआरआइ दंपती ने छह माह की आर्या को लिया गोद, साथ ले गये दुबई

By PANCHDEV KUMAR | April 24, 2025 10:19 PM

सासाराम नगर. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान से तीन बच्चों को जिले के बाहर के दंपतियों ने गोद लिया. गुरुवार को डीएम उदिता सिंह ने अपने कार्यालय में इन बच्चों को दत्तक ग्रहण अधिनियम के तहत गोद दिया. बालिका आर्या उम्र लगभग छह माह को दुबई संयुक्त अरब अमीरात के रहनेवाले एनआरआइ माता-पिता रुबेन थॉमस जार्ज व थाइपरमपील रूथ वर्गीस ने गोद लिया. वहीं, बालिका लक्ष्मी (छह माह) को महाराष्ट्र के पुणे के रहनेवाले माता-पिता हिमांशु विश्वास अहीरे व संध्या हिमांशु अहीरे ने गोद लिया. वहीं, रांची झारखंड के दंपती मो इद्रीस खान व रुबीना खानम ने 10 माह के बालक विक्की को गोद लिया़ तीनों दंपत्तियां इन बच्चों को गोद लेकर बहुत खुश थे. इस दत्तक ग्रहण के अवसर पर मो मिराजुद्दीन सदानी, बाल संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत), जिला बाल संरक्षण इकाई, मिथिलेश कुमार, समन्वयक, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, मो जफर हसन, प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि शाखा, आशीष रंजन ओएसडी, संतोष कुमार अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है