Sasaram News : एनएमसीएच में छह फुट भरा पानी, दूसरे अस्पतालों में भेजे गये मरीज

काव नदी ने कंचनपुर-जमुहार में बरपाया कहर, बचाव में उतरी एसडीआरफ की टीम

By PANCHDEV KUMAR | October 4, 2025 10:35 PM

सासाराम नगर. आसमान से आफत की बारिश ने जिले को जलमग्न कर दिया. कुछ दिन पहले जहां पानी के लिए लोग तरसते थे, उन गलियों में भी घुटने भर पानी जमा हो गया. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाके तक इस बारिश से प्रभावित हैं. मौसम विभाग के अनुसार, चार अक्तूबर को जिले में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है. विभाग के आंकड़े के अनुसार, जिले में करीब 2155.2 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. वहीं, 113.4 औसत बारिश हुई है. शनिवार की सुबह हुई तेज बारिश से काव नदी में आये उफान की वजह से कंचनपुर, सीताबिगहा, जमुहार और नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में छह फुट के करीब पानी भर गया है. इसको लेकर अस्पताल में ओपीडी सहित अन्य कार्य बाधित हो गये हैं. पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन के जीएम उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में एडमीट सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है. वहीं, वार्ड के मरीज स्थिर हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. अस्पताल परिसर में लगे करोड़ों के उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा अस्पताल परिसर में लगी कई गाड़ियां भी पानी में डूब गयी हैं. वहीं, नगर निगम क्षेत्र में आनेवाला कंचनपुर गांव में भी काव नदी का पानी फैल गया है. गांव की गलियों में तीन फुट से अधिक नदी का पानी बह रहा है. इसकी वजह से वहां रहनेवाले लोगों के अलावा मवेशियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई घरों में पानी घुस गया है. वहीं, इस बारिश में कई गाड़ियां डूबकर बेकार हो गयी हैं. कंचनपुर और आसपास के इलाकों में बचाव के लिए एसडीआरफ की टीम पहुंच गयी है. फंसे लोगों को घर से निकाला जा रहा है. साथ ही पशुओं को भी निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा रहा है. नगर निगम की स्थिति बिगड़ी, सरकारी आवास व दफ्तरों में घुसा पानी: भारी बारिश की वजह से नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में जलजमाव हो गया है. वार्ड संख्या-17 व वार्ड संख्या-09 की स्थिति सबसे बदतर है. इस वार्ड से सटे जीटी रोड पर भी दो फुट के करीब पानी जमा हो गया है. वार्ड संख्या-17 की ओर से आ रहा पहाड़ का पानी जीटी रोड के ऊपर-ऊपर से पार कर वार्ड संख्या-16 की तरफ जा रहा है, जिसकी वजह से वार्ड संख्या-16 के कई मुहल्लों में पानी जमा हो गया है. वहीं, सरकारी दफ्तर और कार्यालय भी पानी में डूब गया है. डीएम आवास, बिजली विभाग, अनुमंडल कार्यालय, निबंधन कार्यालय, एसडीपीओ कार्यालय और सेलटैक्स कार्यालय में जलजमाव हो गया है. हालांकि, यहां से पानी निकालने में नगर निगम प्रशासन जोर शोर से लगा हुआ है. नगर आयुक्त विकास कुमार ने बताया कि एकाएक हुई भारी बारिश की वजह से निगम क्षेत्र के कई वार्डों में जलजमाव हो गया है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतनी भारी मात्रा में बारिश हुई है. करवंदिया के कुछ लोगों ने बताया कि सुबह करीब 4:15 बजे जब हमलोगों ने देखा की जीटी रोड पर करीब एक फुट पानी लगा हुआ है. यह घटना हमलोगों ने पहली बार देखा है. इतनी भारी मात्रा में बारिश अब तक हमलोगों ने नहीं देखा है. नगर आयुक्त ने कहा कि पहले से 25 से 30 पंपिंग सेट लगाकर पानी निकाले जा रहे थे. हालांकि, इसके अलावा भी करीब 10 एचपी के पांच से छह पंपिंग सेट खरीदकर पानी निकालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. :::प्रखंडों में हुई बारिश के आंकड़े::: प्रखंड—- वर्षापात(एमएम में) करगहर—-160.4 कोचस—-149.2 चेनारी—-64.6 नोखा—-195.8 शिवसागर—-106.4 सासाराम—–220.4 अकोढ़ीगोला—-149.4 डेहरी—-104.2 तिलौथू—-142.8 नौहट्टा—-54.2 रोहतास—-41.2 काराकाट—-76.8 दावथ—-55.6 दिनारा—-113.0 नासरीगंज—-60.4 बिक्रमगंज—-131.0 राजपुर—-149.8 संझौली—-91.6 सूर्यपुरा—-88.6

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है