राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना के आवेदन की तिथि बढ़ी

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के फ्रेश व रिन्यूअल आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है.

By ANURAG SHARAN | September 16, 2025 3:57 PM

सासाराम ऑफिस. राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना की ओर से राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के फ्रेश व रिन्यूअल आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. यह जानकारी संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुषमा कुमारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) को पत्र भेजकर दी है. नये शेड्यूल के अनुसार, एनएसपी (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) पर आवेदन की अंतिम तिथि अब 30 सितंबर कर दी गयी है. वहीं, दोषपूर्ण आवेदन का सुधार और इंस्टीट्यूट नोडल ऑफिसर (इएनओ) स्तर पर सत्यापन 15 अक्तूबर तक किया जायेगा. जिला नोडल ऑफिसर (डीएनओ) स्तर पर सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. सभी स्कूलों के प्राचार्यों और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि एनएसपी पोर्टल पर प्राप्त फ्रेश और रिन्यूअल आवेदन का प्रतिदिन सत्यापन किया जाये. साथ ही सभी योग्य छात्रों का शत-प्रतिशत ऑनलाइन आवेदन और सत्यापन सुनिश्चित हो. वर्ष 2025-26 के लिए फ्रेश आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को एनएसपी पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना अनिवार्य है. वहीं, 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले सभी छात्रों के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा. नाबालिग छात्रों के मामले में माता-पिता या अभिभावक का आधार देना अनिवार्य किया गया है. परिषद की ओर से कहा गया है कि इस महत्वाकांक्षी योजना से किसी भी योग्य छात्र-छात्रा को वंचित न रहने दिया जाये. अगर किसी स्तर पर लापरवाही होती है तो संबंधित अधिकारी पर जवाबदेही तय की जायेगी. ….30 सितंबर तक कर सकेंगे फ्रेश आवेदन, 31 अक्तूबर तक होगा सत्यापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है