बांक से चार दिन पहले गायब बच्चा का नहीं मिला सुराग

बांक गांव से 27 दिसंबर को घर के दरवाजे पर खेल रहा चार साल का बच्चा रहस्यमय तरीके से गायब

By ANURAG SHARAN | December 30, 2025 5:05 PM

27 दिसंबर की शाम में दरवाजे पर खेलने के दौरान गायब हुआ था बच्चा

अकोढ़ीगोला.

थाना क्षेत्र के बांक गांव से 27 दिसंबर को घर के दरवाजे पर खेल रहा चार साल का बच्चा रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. चार दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. बच्चे के लापता होने से परिजनों में गहरी हताशा है, वहीं गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लोगों का कहना है कि चार साल का बच्चा अपने घर से ज्यादा दूर नहीं जा सकता. आशंका जतायी जा रही है कि कहीं किसी ने उसे बहला-फुसलाकर कैद तो नहीं कर लिया. परिजन बच्चे की तलाश में इधर-उधर भटक चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश गोस्वामी ने बताया कि घटना 27 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे की है. बच्चा घर के दरवाजे पर खेल रहा था, इसी दौरान वह अचानक गायब हो गया. उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को पहलेजा निवासी राम खेलावन, जो वर्तमान में बांक गांव में रहते हैं, ने थाना में लिखित आवेदन दिया. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे की खोजबीन की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लापता बच्चा कृष्णा है, जिसकी उम्र चार साल है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है और बच्चे की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है