उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के पांच बीएलओ पटना में सम्मानित
सम्मानित होने वालों में डेहरी के तीन बीएलओ शामिल
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी बीएलओ को किया सम्मानित फोटो-11- रोहतास जिले के सम्मानित बीएलओ के साथ अवर निर्वाची पदाधिकारी. प्रतिनिधि, डेहरी नगर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के दौरान पटना के एक होटल में रविवार को आहूत समीक्षात्मक बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ के साथ संवाद किया. साथ ही उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में रोहतास जिले के पांच बीएलओ शामिल हैं. इसमें 212 डेहरी विधानसभा क्षेत्र के तीन बीएलओ शामिल हैं. इसकी जानकारी देते हुए अवर निर्वाच पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली द्वारा बिहार राज्य में निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत बीएलओ द्वारा किये गये कार्य की काफी प्रशंसा की गयी. इसी तरह बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर भी पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने के लिए सभी बीएलओ को उत्साहित एवं प्रेरित किया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से रोहतास जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डेहरी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ पाली मध्य विद्यालय पाली के बूथ संख्या 257 के पुष्पा रानी, बाल वाटिका स्कूल मोहन बिगहा स्थित बूथ संख्या 277 के मिथिलेश कुमार, मध्य विद्यालय बीसैप दो के मतदान केंद्र संख्या 330 के पुरुषोत्तम कुमार अकेला सहित जिले के बीएलओ सुनील कुमार, उर्मिला देवी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
