Sasaram News : गहन पुनरीक्षण के 11 दिन बाद भी कई मतदाताओं के घरों तक नहीं पहुंचा गणना प्रपत्र

चुनाव आयोग के निर्देश पर बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र देना था, जिसे मतदाता भरकर 11 प्रकार में से किसी एक दस्तावेज को संलग्न कर बीएलओ को देना था.

By PRABHANJAY KUMAR | July 6, 2025 9:26 PM

सासाराम नगर. गहन पुनरीक्षण का कार्य जिले में 25 जून से शुरू हो चुका है. चुनाव आयोग के निर्देश पर बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र देना था, जिसे मतदाता भरकर 11 प्रकार में से किसी एक दस्तावेज को संलग्न कर बीएलओ को देना था. लेकिन, गहन पुनरीक्षण के 11 दिन बीत जाने के बाद भी पूरे जिले के कई मतदाताओं के पास गणना प्रपत्र नहीं पहुंचा है. पूरे जिले में सात विधानसभा में कुल 2364 बूथ हैं, जहां कुल वोटरों की संख्या 2296423 है, जिनका पुनरीक्षण करना है. ऐसे में एक बूथ पर करीब 972 वोटर हैं. ऐसे में कुल संख्या के अनुसार देखें, तो महज 20 प्रतिशत ही मतदाताओं के पास अब तक फॉर्म पहुंचा है. इनमें से शनिवार तक 16513 मतदाताओं का फॉर्म बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड करने की सूचना जिला प्रशासन की ओर से दी गयी थी. दो दिन पहले उप निर्वाचन पदाधिकारी से इस संबंध में पूछा गया था, तो उन्होंने बताया था कि सभी प्रखंडों को गणना प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है. प्रशासनिक दावे के आगे हकीकत अलग- नगर निगम वार्ड सात के सराय भाग संख्या-133 के कई मतदाताओं को अबतक गणना प्रपत्र नहीं मिला है. यहां की मतदाता उमरावती देवी ने बताया कि मेरे घर में कुल तीन वोटर हैं. इनमें से किसी को भी गणना प्रपत्र नहीं दिया गया है. कोचस नगर पंचायत के वार्ड संख्या-14 स्थित बूथ संख्या-70 पर कुल 1220 मतदाता हैं. इनमें से महज 200 मतदाताओं को रविवार तक बीएलओ चुन्नू खान ने गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया है. वहीं, 50 प्रपत्र उनके पास पड़ा हुआ है, जिसका वितरण करने बाकी है. वोटरों को अब इस बात की चिंता सताने लगी है कि कहीं प्रपत्र नहीं भरने के कारण उनका नाम वोटर लिस्ट से बाहर न हो जाये. मतदाता सुनील दूबे ने कहा कि गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान विभाग के कथनी और करनी में काफी अंतर दिख रहा है. बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता का कहना है कि प्रखंड क्षेत्र के करीब 1.5 लाख मतदाताओं में से करीब एक लाख मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र का वितरण किया जा चुका है. इनमें से करीब 3700 गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है. सूर्यपुरा व डेहरी के कुछ बूथों की स्थिति खराब- डेहरी नगर पर्षद क्षेत्र के बूथ संख्या-272 पर कुल 725 मतदाता हैं. बीएलओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि 200 गणना प्रपत्र को मतदाताओं के बीच वितरित कर दिया गया है. वहीं, 20 गणना प्रपत्र मतदाताओं से लेकर उसे बीएलओ एप पर अपलोड कर दिया गया है. सूर्यपुरा के बलिहार पंचायत के वार्ड संख्या-06 के बूथ संख्या-317 पर कुल मतदाताओं की संख्या-813 है. बीएलओ चिराग कुमार ने बताया कि अब तक 324 मतदाताओं को गणना प्रपत्र प्रारूप का वितरण कर दिया गया है. इस संबंध में बलिहार पंचायत के पूर्व बीडीसी लक्ष्मण राम ने बताया कि महादलित समाज के अधिकांश लोगों के पास कई डॉक्यूमेंट नहीं है. ऐसे में मतदाता सूची से नाम कटने का डर सता रहा है. शिवसागर व करगहर के बूथों पर भी पूरा नहीं बंटा गणना प्रपत्र- चेनारी विधानसभा क्षेत्र के शिवसागर प्रखंड व करगहर विधानसभा क्षेत्र के करगहर प्रखंड के कई बूथों पर मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र का प्रारूप नहीं बंटा है. शिवसागर के सिकरौर पंचायत के बूथ संख्या-110 पर 1384 मतदाता हैं. यहां पर 500 मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र दिया जा चुका है. वहीं, करगहर के सेमरी पंचायत के बसंतपुर बूथ संख्या-189 पर कुल 750 मतदाता हैं, जिनके बीच 250 फॉर्म का वितरण किया गया है. मतदाता नंदकिशोर पांडेय ने बताया कि अभी हमलोग को गणना प्रपत्र नहीं दिया गया है. ऐसे में समय से जमा करने में मुश्किल होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है