कुष्ठ खोजी अभियान में मिले 36 संदिग्ध मरीज
61 दल कर रहे घर-घर सर्वेक्षण, दो-दो आशा कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर कर रही जांच.
सूर्यपुरा.
प्रखंड क्षेत्र में चल रहे कुष्ठ खोजी अभियान के तहत बीते दो दिनों में कुल 36 संदिग्ध मरीजों की पहचान की गयी है. बीसीएम धनंजय कुमार ने बताया कि बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में आयोजित संध्या गोष्ठी के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सभी आशा कार्यकर्ताओं को अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश दिये गये. बीसीएम ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 61 दल बनाये गये हैं. प्रत्येक दल में दो-दो आशा कार्यकर्ता शामिल हैं, जो गांव-गांव जाकर घर-घर सर्वेक्षण कर रहे हैं. अभियान के तहत दाग या धब्बा वाले संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उन्हें स्थानीय पीएचसी भेजा जा रहा है, जहां चिकित्सकों द्वारा जांच कर उचित परामर्श दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुष्ठ खोजी अभियान आगामी 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
