राजस्व महाभियान के तहत प्रखंड के 16 हल्का के 199 मोजा में लगेगा शिविर
SASARAM NEWS.राजस्व महाभियान के तहत प्रखंड के 16 हल्का के 199 मोजा के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्देश्य जमीन संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करना और लोगों को अपने भूमि अधिकारों के बारे में जागरूक करना है.
शिविर में राजस्व अधिकारी और कर्मचारी जमीन संबंधी मामलों का करेंगे निपटारा
प्रतिनिधि, शिवसागर
राजस्व महाभियान के तहत प्रखंड के 16 हल्का के 199 मोजा के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्देश्य जमीन संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करना और लोगों को अपने भूमि अधिकारों के बारे में जागरूक करना है. शिविर में राजस्व अधिकारी और कर्मचारी जमीन संबंधित मामलों का निपटारा करेंगे, जैसे कि जमाबंदी सुधार, उत्तराधिकार, बंटवारा और छूटी जमाबंदी को ऑनलाइन करने के अलावा लोगों को आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देंगे और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे. इस शिविर के आयोजन से प्रखंड के लोगों को अपने जमीन संबंधी मामलों को निपटाने में आसानी होगी और उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी. राजस्व महाभियान के तहत इस पहल का उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें अपने जमीन संबंधित मामलों को निपटाने में मदद करना है.किस तिथि को कहां लगेगा राजस्व अभियान का शिविर
हल्का प्रथम तिथि/द्वितीय तिथि स्थाननाद 23.08.2025/01.09.2025 पंचायत भवन नादआलमपुर 23.08.2025/01.09.2025 पंचायत सरकार भवनकरूप 23.08.2025/01.09.2025 पंचायत सरकार भवनपताढ़ी 23.08.2025/01.09.2025 मनरेगा भवनशिवसागर 24.08.2025/06.09.2025 पंचायत सरकार भवनडुमरी 24.08.2025/06.09.2025 पंचायत सरकार भवनपड़री 24.08.2025/06.09.2025 पंचायत भवन पड़रीसिलारी 24.08.2025/06.09.2025 पंचायत सरकार भवनसोनहर 25.08.2025/09.09.2025 कुम्हऊ 25.08.2025/09.09.2025 पंचायत भवन कोनार 25.08.2025/09.09.2025 पंचायत भवन कोनार
सिकरौर ,, पैक्स गोदाम भवनरायपुर चोर 27.08.2025/12.09.2025 पंचायत सरकार भवनमोहम्मदपुर ,, ,,उल्हों ,, समुदायिक भवन बडका डिहकोनकी ,, पंचायत भवन कोनकी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
