भोजपुर के युवक का शव रामपुर नरेश गांव के पास बरामद

SASARAM NEWS.थाना क्षेत्र के रामपुर नरेश गांव के पास स्थित सड़क किनारे गहरे पानी से पुलिस ने बुधवार को एक युवक का शव बरामद किया.

By Vikash Kumar | August 6, 2025 10:03 PM

करगहर.

थाना क्षेत्र के रामपुर नरेश गांव के पास स्थित सड़क किनारे गहरे पानी से पुलिस ने बुधवार को एक युवक का शव बरामद किया. इस बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष ज्ञानदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामपुर नरेश गांव के समीप गहरे पानी में तैरते युवक का शव बरामद किया. जिसकी पहचान भोजपुर जिला निवासी छठ्ठू चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र दीनानाथ चौधरी के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. चौकीदार के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. किन परिस्थितियों में युवक की मौत हुई, इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है