Sasaram News : स्कॉर्पियो की टक्कर से ऑटो चालक सहित तीन की मौत, दो घायल
नोखा में सासाराम-आरा पथ पर गंगहर टोले के पास हुआ हादसा
नोखा (रोहतास). सासाराम-आरा पथ पर गंगहर टोले के पास सोमवार की रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी़ इससे ऑटो सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल सासाराम पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में घायलों को रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक दावथ थाना क्षेत्र के सिमरी मलियाबाग निवासी विश्वनाथ गुप्ता का 28 वर्षीय पुत्र साहिल गुप्ता सासाराम से सवारी लेकर बिक्रमगंज जा रहा था. वह नोखा थाना क्षेत्र के तराढ़ गांव के गंगहर टोले के पास पहुंचा, तो स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी़ इससे ऑटो सवार नोखा केसरवानी मुहल्ला निवासी स्व ललन प्रसाद केसरी के 25 वर्षीय बेटे आशीष केसरी, बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के करमैनी खुर्द गांव निवासी दीनानाथ राम के 45 वर्षीय बेटे श्रीकांत प्रसाद और ऑटो चालक साहिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, ऑटो सवार दो अन्य लोग बिक्रमगंज करमैनी गांव निवासी विश्वास कुमार व काराकाट के बुढ़वल गांव निवासी बिरजू कुमार घायल हो गये़ थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो व ऑटो को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
