दावथ के प्लस टू विद्यालय में अंचल निरीक्षक ने सड़क सुरक्षा की दी जानकारी

SASARAM NEWS.दावथ प्रखंड अंतर्गत रामप्यारे प्लस टू माध्यमिक विद्यालय सेमरी के छात्र-छात्राओं को पुलिस अंचल निरीक्षक शेर सिंह यादव और थानाध्यक्ष मनीष कुमार पंजीयरा ने सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम और नशा मुक्ति की जानकारी दी.

By ANURAG SHARAN | December 20, 2025 6:31 PM

प्रतिनिधि, सूर्यपुरा दावथ प्रखंड अंतर्गत रामप्यारे प्लस टू माध्यमिक विद्यालय सेमरी के छात्र-छात्राओं को पुलिस अंचल निरीक्षक शेर सिंह यादव और थानाध्यक्ष मनीष कुमार पंजीयरा ने सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम और नशा मुक्ति की जानकारी दी. अंचल निरीक्षक ने विद्यालय के कक्षा 9 ,10, 11, 12 के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा अधिनियम के बारे में बताते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करते हुए सड़क पर वाहन चलाना चाहिएर. वहीं साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए कहा कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के विभिन्न डिजिटल अपराध साइबर अपराधियों के द्वारा किया जा रहा है. जिससे आप सबों को बचना जरूरी है. अगर ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना किसी के साथ होती है. तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से गंभीर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक समस्याएं उत्पन्न होती है.जिससे आप सभी को बचना जरूरी है. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ सभी शिक्षक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है