फार्मर आईडी शिविर का अपर समाहर्ता ने किया निरीक्षण

किसान फार्मर आईडी व इ केवाइसी का काम जारी

By ANURAG SHARAN | January 11, 2026 5:22 PM

1426 किसानों का अब तक बना किसान आइडी कार्ड फोटो -8- निरीक्षण करते अपर समाहर्ता प्रतिनिधि, नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र के मौना बाजार में आयोजित विशेष शिविर का अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन ने सीओ अंचला कुमारी के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान अपर समाहर्ता ने फार्मर आइडी कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश कर्मियों को दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन ने बताया कि फार्मर आइडी से किसानों को कई लाभ मिलते हैं. किसान सम्मान निधि की राशि सीधे बैंक खाते में, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कम ब्याज पर कृषि ऋण, फसल बीमा योजना, खाद और बीज पर सब्सिडी व डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजनाओं का सीधा लाभ फार्मर आइडी से मिलता है. उन्होंने कहा कि किसान फार्मर आइडी बनवाकर इन सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. फार्मर आइडी बनवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन से संबंधित दस्तावेज लाना अनिवार्य है. सीओ अंचला कुमारी ने बताया कि सभी किसान अपना फार्मर आईडी अवश्य बनवाएं और इ-केवाइसी कराएं. किसानों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. फार्मर आइडी कार्ड और इ-केवाइसी किसानों के हित में अत्यंत आवश्यक है. सीओ ने बताया कि अब तक दो हजार से अधिक किसान इ-केवाइसी करा चुके हैं, जबकि 1426 किसानों का फार्मर आइडी कार्ड बन चुका है. उन्होंने किसानों से अपील की कि जागरूक होकर जल्द से जल्द ई-केवाइसी कराएं और फार्मर आईडी बनवाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है