”बेटी होली पराई” नाटक का हुआ सफल मंचन

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई तारण बीर बाबा की पूजा.

By ANURAG SHARAN | October 25, 2025 4:34 PM

संझौली.

शुक्रवार को तारण बीर बाबा की पूजा-अर्चना राजवंशी समाज पूजा समिति की ओर से बड़े धूमधाम और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई. इसके बाद रात में समिति के सदस्यों ने ‘बेटी होली पराई’ नाटक का सफल मंचन किया. नाटक में नायक की भूमिका सतेंद्र राजवंशी और खलनायक की भूमिका मंटू राजवंशी ने निभायी. बीच-बीच में दर्शकों ने नृत्य प्रस्तुतियों का भी आनंद लिया. नाटक का निर्देशन गोबिंद साह ने किया, जबकि मंच संचालन संतोष राजवंशी ने संभाला. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीसी फुलझारो के पुत्र अवधेश चौधरी ने फीता काटकर किया. मौके पर मंटू राजवंशी, संतोष राजवंशी, बलि राम राजवंशी, जोखन राजवंशी, राहुल राजवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है