Sasaram News : डिहरा गांव में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

आपसी रंजिश में हुई मारपीट के दौरान कमलेश को गोली लगी

By PANCHDEV KUMAR | October 4, 2025 10:37 PM

बिक्रमगंज. थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में शुक्रवार की शाम गोलीबारी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली लगने से घायल युवक की पहचान कमलेश कुमार के रूप में की गयी है. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आइपीएस संकेत कुमार और थाना प्रभारी ललन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मामले में घायल के परिजन रमेश कुमार के आवेदन पर बिक्रमगंज थाना में कांड संख्या 687/25 दर्ज की गयी है. पुलिस जांच में सामने आया कि डिहरा निवासी कुश कुमार पुत्र महेश सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने शुक्रवार शाम कमलेश कुमार और रमेश कुमार से विवाद के दौरान मारपीट की. इसी दौरान कमलेश कुमार को नजदीक से गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने घटना के पीछे आपसी रंजिश को कारण बताया है. गोलीबारी की घटना के बाद आरोपी परिवार के सभी सदस्य फरार हो गये हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. घायल कमलेश कुमार का इलाज बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल में जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है