मारपीट के मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

विवाद के बाद धारदार हथियार से हुआ हमला, परिवार में मचा हड़कंप

By ANURAG SHARAN | October 24, 2025 4:41 PM

नासरीगंज. महदेवा गांव में महदेवा थाना में इंदल सिंह ने अपने दो बेटों के साथ मारपीट तथा शारीरिक क्षति करने की घटना का मामला दर्ज कराया है. शिकायत में बताया गया है कि 22 अक्त्तूबर को शाम सात बजे ही उनके ही गांव के जितेंद्र पासवान, पन्नालाल पासवान, दीपक पासवान, राहुल पासवान, आकाश पासवान व विकास पासवान अचानक उनके घर आये और गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. मूल कारण यह बताया गया है कि इंदल सिंह के दोनों पुत्र अभिनाश कुमार व अभिषेक कुमार ने मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने पर रोक लगायी थी. इसके पश्चात आरोपितों ने वापस आकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में अभिनाश के सिर पर गंभीर चोट आयी तथा अभिषेक को भी काफी शारीरिक चोटें आयीं. घायल दोनों पुत्रों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मारपीट व शारीरिक क्षति का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है