कोहरे में हाइ बीम नहीं, लो बीम पर चलाएं वाहन

जिला परिवहन विभाग ने यातायात एडवाइजरी जारी की

By ANURAG SHARAN | December 17, 2025 3:52 PM

सुरक्षित सफर के साथ दुर्घटना से बचने के लिए बरतें सावधानी प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण धुंध व कोहरे के दौरान सुरक्षित सफर के साथ सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला परिवहन विभाग ने यातायात एडवाइजरी जारी की है. इसमें यातायात डीएसपी अमरकांत ने बताया कि धुंध व कोहरे के मौसम में सफर के दौरान सावधानी रखने से वाहन चालक स्वयं ही नहीं, बल्कि अन्य लोगों को भी सुरक्षित रख सकते हैं. आने वाले दिनों में कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो सकती है. ऐसे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी रखनी होगी. यातायात नियमों का पालन करें. शराब व किसी अन्य तरह का नशा कर वाहन नहीं चलाए. उन्होंने कहा कि कोहरे में हाइ बीम नहीं, लो बीम पर वाहन चलाएं. वाहन की गति धीमी रखें. ओवरटेक करने से बचें. वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाये रखें. गाड़ी की हेडलाइट या फांग लैंप को जला कर रखें. वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर व रेडियम टेप अवश्य लगाएं. वाहन को यदि सड़क किनारे खड़ा करना पड़े, तो इंडिकेटर चालू रखें और पार्किंग लाइट जलाकर रखें. मुड़ने से पहले इंडिकेटर दें. इससे गाड़ी के चालक को गति नियंत्रित करने का समय मिल सके. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के दौरान सड़क पर सफर के दौरान वाहन चालक यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की हेडलाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है