सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग का शानदार आगाज
बी डिवीजन उद्घाटन मैच में डेहरी इलेवन ने डीसीए को 108 रनों से दी शिकस्त
बी डिवीजन उद्घाटन मैच में डेहरी इलेवन ने डीसीए को 108 रनों से दी शिकस्त प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन मुकाबले में डेहरी इलेवन की शानदार जीत से टूर्नामेंट का रोमांचक आगाज हुआ. बी डिवीजन का उद्घाटन मुकाबला डेहरी इलेवन और डीसीए के बीच खेला गया, जिसमें डेहरी इलेवन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 108 रन से जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेहरी इलेवन ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए की टीम 30 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 141 रन ही बना सकी. मंगलवार को उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गान से हुई. उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के सचिव सरोज कुमार उर्फ मंटू यादव एवं टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि एसपी जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवीन कुमार को संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष रोहन कुमार मिश्रा सहित शिवम कुमार, आजाद खान, संजू बाबा, शैलेश कुमार, साधन कुमार, विकास कुमार, आनंद कुमार, पूर्व क्रिकेटर इमरान करीम, अर्जुन कुमार, कपिल कुमार, ऋषि कुमार समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे. मैच में अंपायर की भूमिका मृत्युंजय कुमार एवं राकेश कुमार ने निभायी, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी कुंदन कुमार ने संभाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
