मेरा प्रखंड, मेरा गौरव के लिए सूर्य मंदिर उदयपुर चयनित
प्रखंड का उदयपुर सूर्य मंदिर मेरा प्रखंड, मेरा गौरव प्रतियोगिता में चयनित हुआ है.
कैप्शन-8- सूर्य मंदिर उदयपुर
संझौली.
प्रखंड का उदयपुर सूर्य मंदिर मेरा प्रखंड, मेरा गौरव प्रतियोगिता में चयनित हुआ है. बिहार पर्यटन विभाग की ओर से राज्य के छुपे हुए पर्यटन स्थलों को पहचान दिलाने व आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मेरा प्रखंड, मेरा गौरव प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व धार्मिक महत्व वाले स्थलों के प्रति जागरूक करना और उसे राज्य के पर्यटन मानचित्र पर लाकर समृद्ध करना था. ग्रामीण सह पत्रकार प्रमोद टैगोर ने बताया कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित हुई थी. इसमें मैं स्वयं भाग लिया था. कहते हैं उदयपुर सूर्य मंदिर धार्मिक आस्था का प्रतीक है. यह मंदिर भले ही पर्यटन के रूप में विकसित नहीं हो पाया है, लेकिन उनकी महत्ता आस्था के कारण छठ पूजा के समय श्रद्धालु की भीड़ उमड़ जाती है. आरा- सासाराम मुख्य पथ संझौली से लगभग दो किमी दक्षिण उदयपुर गांव में अवस्थित है. जिले में मात्र यही एक सूर्य मंदिर है, जो विशाल सरोवर के बीचों बीच अवस्थित है. 22 दिसंबर 2016 को यहां आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिर की भव्यता की प्रशंसा की थी. विजेता प्रमोद टैगोर ने बताया कि इस वर्ष छठ में आयोजित सूर्य सह गंगा महाआरती का भव्य आयोजन हुआ था, जिसकी चर्चाएं पूरे क्षेत्र में हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
