महिला कॉलेज डालमियानगर में परीक्षा में नकल पर रोक लगाने पर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
SASARAM NEWS.शहर के महिला कॉलेज, डालमियानगर परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को स्नातक सेमेस्टर पांच की परीक्षा के पहले दिन विज्ञान विषय की द्वितीय पाली के दौरान नकल पर रोक लगने से परीक्षार्थी भड़क गये.
परीक्षा छोड़ गेट के बाहर जमे रहे छात्र,सूचना पाकर पहुंची पुलिस प्रशासन फोटो-18- परीक्षार्थियों को समझाते सीओप्रतिनिधि, डेहरी नगरशहर के महिला कॉलेज, डालमियानगर परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को स्नातक सेमेस्टर पांच की परीक्षा के पहले दिन विज्ञान विषय की द्वितीय पाली के दौरान नकल पर रोक लगने से परीक्षार्थी भड़क गये. यह केंद्र जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित है. नकल की अनुमति न मिलने से नाराज परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया और गेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में खड़े होकर हंगामा किया. परीक्षार्थियों ने कॉलेज कर्मियों पर बैग रखने के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने इन आरोपों से साफ इनकार किया. सूचना मिलते ही सीओ अविनाश कुमार, आरो तौकिर अहमद, नगर थाना पुलिस और महिला थाना की टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र नकल पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर डटे रहे. हालांकि कुछ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल भी हुए.
प्राचार्य बोले: गजट ले जाने पर रोक, कदाचारमुक्त परीक्षा
कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि एडमिट कार्ड पर लिखे निर्देशों का पालन किया जा रहा था. परीक्षा भवन में गजट ले जाने पर रोक लगायी गयी है और परीक्षा कदाचारमुक्त तरीके से चल रही है. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना विश्वविद्यालय को भेज दी गयी है. प्रथम पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई, लेकिन द्वितीय पाली में गजट पर रोक के कारण कुछ परीक्षार्थियों ने विरोध जताया और बाहर चले गये. कुछ छात्र परीक्षा में शामिल भी हुए.
परीक्षार्थियों का पक्ष
परीक्षार्थियों का कहना था कि इसी कॉलेज में सेमेस्टर फोर तक परीक्षाएं देते आये हैं, जहां गजट ले जाने पर रोक नहीं थी. उनका आरोप था कि विश्वविद्यालय अंतर्गत कई कॉलेजों में नकल हो रही है, लेकिन यहां अचानक पाबंदी लगा दी गयी है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
