12वें दिन भी जारी रही अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हड़ताल
SASARAM NEWS.दस सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को 12वें दिन बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही.
सासाराम ग्रामीण.
दस सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को 12वें दिन बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. इसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष कृष्ण विजय सिंह, व संचालन सरोज कमार ने किया. संघ के महासचिव सईद आलम ने कहा दस सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए बिहार के सभी जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज बारहवां दिन है. इससे पूर्व बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के राज्य कमेटी के आवाह्वन पर आंदोलन के प्रथम चरण में दिनांक 25-26 व 27 जून 2025 को काला बिल्ला लगाकर सभी कर्मियों ने काम किया. आंदोलन के दूसरे चरण में नौ जुलाई 2025 को बिहार के सभी जिला पदाधिकारी के समक्ष को 10 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया. आठ अगस्त कोमशाल जुलूस के माध्यम से भी सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराया . इसके बावजूद भी बिहार सरकार हमारी मांगों पर न तो विचार किया और न ही राज्य संघ के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया. मौके पर संघ के हरिओम प्रकाश सिंह, अरुण कुमार सिंह, अतुल कुमार, महेश कुमार चौधरी, विवेक कुमार, मनोज कुमार, अभय कुमार, दीपक कुमार, चन्दन कुमार, संदीप कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, सोनू कुमार, अंकित कुमार, नन्दन कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, अजय कुमार सिंह, नन्दलाल कुमार, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, विक्कि कुमार, संजय कुमार, सतीश कुमार, अमीरचन्द प्रसाद, पुष्पेन्द्र मण्डल, राजेन्द्र कुमार सिंह, मोहित कुमार, – देवेंद्र कुमार, गंगा सिंह, संजीत कुमार सिंह, मयंक कुमार, सुशिल कुमार, संदीप कुमार, ज्योति शर्मा, सुनील कुमार सिंह, प्रभात कुमार तिवारी, रोहित कुमार, शांता राम, रामविशेख राम, ब्रजेश रंजन, मनोज कुमार पासवान, संजय पंडित, राकेश कुमार, महेन्द्र कुमार, कौशल कुमार, संतोष कुमार, अलख निरंजन राम, प्रदीप कुमार, शशिकांत सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, प्रवेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, सदाम हुसैन, हिफजुल रहमान, सुदर्शन सिंह, संजय भारती, अरविन्द कुमार, अजय कुमार सिंह, अंशु कुमार, मो० सदाम खॉ, रौशन रंजन, जय प्रकाश कुमार, अक्षय कुमार, अमित कुमार, विशाल कुमार, राहुल कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
