शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, ऑटो जब्त
तीन धंधेबाज फरार
दिनारा. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य फरार हो गए. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त ऑटो को भी जब्त कर लिया है. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि करंज गांव के पास ऑटो में लदी शराब की खेप के साथ एक युवक को पकड़ा गया. गिरफ्तार युवक की पहचान करंज निवासी रंजीत सिंह के पुत्र पुनित कुमार पटेल के रूप में हुई है. मौके का फायदा उठाकर तीन अन्य तस्कर भाग निकले, जिनकी पहचान बिरेंद्र राम के पुत्र बंटी राम, अरविंद सिंह के पुत्र अंशु कुमार और शिव मंदिन सिंह के पुत्र नीरज चौधरी के रूप में की गयी है. बरामद शराब में 180 एमएल के एटपीएम ब्रांड की कुल 600 बोतलें शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार गश्त और छापेमारी कर रही है. मामले में कांड संख्या 479/25 दर्ज कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
