कट्टा दीखाकर फेरीवाले को लूटा, चार गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के चुन्हट्टा गांव के पास जंगल किनारे हुई घटना

By ANURAG SHARAN | October 22, 2025 3:32 PM

नौहट्टा.

थाना क्षेत्र के चुन्हट्टा गांव के पास जंगल किनारे एक फेरीवाले से सोमवार की देर शाम बदमाशों ने कट्टा दीखाकर 2800 रुपये छिन लिये. फेरीवाला दिनारा थाना क्षेत्र के जमरोढ गांव निवासी शिवजी साह है. एफआइआर के अनुसार, फेरीवाला नौहट्टा की तरफ से कपड़ा बेंचकर सोमवार की शाम अपने डेरा पर लौट रहा था, तभी चार लोग कट्टा दीखाकर सारा रुपये छिन लिये .फेरीवाला की निशानदेही पर थानाध्यक्ष दीवाकर कुमार ने टीपा के विक्की कुमार, पुर्णाडीह के जयराम यादव, करमडीहा गांव के विवेक कुमार व नीमहत गांव के पवन कुमार को मंगलवार की शाम पकड़ कर थाने पर लाकर डीटेन किया. पूछताछ के बाद सत्य पाये जाने पर चारों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत मे बुधवार को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है