धान की खरीद जल्द से जल्द शुरू करे: डॉ आनंद

SASARAM NEWS.किसानों की धान अधिप्राप्ति को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पैक्स अध्यक्षों और अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण डॉ किशोर आनंद ने की.

By ANURAG SHARAN | November 27, 2025 4:53 PM

बैठक में नहीं पहुंचे कई पंचायत प्रतिनिधिफोटो-3- अकोढ़ीगोला में धान अधिप्राप्ति की बैठक में अधिकारी , पैक्स अध्यक्षों व अन्य प्रतिनिधि अकोढ़ीगोला

किसानों की धान अधिप्राप्ति को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पैक्स अध्यक्षों और अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण डॉ किशोर आनंद ने की. उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंजीकृत किसानों की सूची तैयार कर जिला को भेजी जाये. साथ ही किसानों की धान खरीद जल्द शुरू कराते हुए इसकी निगरानी सुनिश्चित करने को कहा. अधिकारियों ने बताया कि पैक्सों के करेंट अकाउंट में राशि भेज दी गयी है, इसलिए पैक्स अध्यक्ष धान खरीद की प्रक्रिया में तेजी लायें. निर्देश दिया गया कि किसानों से धान अधिप्राप्ति पूरी तरह पारदर्शी हो और किसी किसान को अनावश्यक परेशानी न हो. अधिप्राप्ति केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं, तौल मशीनों की स्थिति, लक्ष्य और भुगतान की समय-सीमा पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. पिछले वर्ष अधिप्राप्ति में आये बाधाओं की समीक्षा करते हुए इस वर्ष आवश्यक सुधारात्मक उपाय अपनाने पर जोर दिया गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन, पैक्स अध्यक्ष आदि मौजूद थे.

बैठक में नहीं दिखे पंचायत प्रतिनिधि

धान अधिप्राप्ति को लेकर आयोजित बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य थी, लेकिन कोई प्रतिनिधि सभागार में नहीं पहुंचा. प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार ने कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी नहीं थी. वहीं मुड़ियार पंचायत के मुखिया बीरेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रमुख वाट्सएप ग्रुप में 11:46 बजे सूचना मिली कि 12 बजे बैठक होने वाली है. उन्होंने कहा कि किसी बैठक में महज 14 मिनट पहले सूचना भेजकर उपस्थिति की उम्मीद करना व्यावहारिक नहीं है. अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है