सड़क पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक की टक्कर, युवक की मौत

भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बऊली मोड़ का रहनेवाला था मृतक

By ANURAG SHARAN | January 11, 2026 6:07 PM

बिक्रमगंज–आरा मुख्य पथ पर मठिया गांव के पास हुआ हादसा प्रतिनिधि, बिक्रमगंज बिक्रमगंज–आरा मुख्य पथ पर मठिया गांव के पास शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. मृत व्यक्ति की पहचान भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बऊली मोड़ स्थित वार्ड 16 निवासी माखनलाल महतो के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, सड़क पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक टकरा गयी. इससे युवक की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक तेज रफ्तार में थी. और कम रोशनी के कारण चालक खड़े ट्रक को नहीं देख पाया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के पिछले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा और चालक सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गया. आसपास के लोगों ने तत्काल उसे उठाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिक्रमगंज थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल खड़े ट्रक को भी जब्त कर लिया है. चालक व मालिक का विवरण जुटाया जा रहा है. परिवार के लोगों को हादसे की सूचना दे दी गयी है. मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे बिना संकेतक के भारी वाहन खड़ा कर देना दुर्घटनाओं को न्योता देता है. लोगों ने प्रशासन से मांग की कि सड़क पर खड़े वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और अंधेरे वाले हिस्सों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है