ट्रेन में बिना टिकट 825 यात्री धराये, 3.83 लाख वसूला गया जुर्माना

डीडीयू मंडल की ओर से बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया

By ANURAG SHARAN | December 10, 2025 4:38 PM

महाबोधि एक्सप्रेस में चला विशेष चेकिंग अभियान फोटो-3- टिकट जांच करते रेलवे के अधिकारी सासाराम ग्रामीण डीडीयू मंडल की ओर से बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को सासाराम व रफीगंज स्टेशन पर किलेबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इसकी जानकारी मुख्य सूचना अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि टिकट चेकिंग स्टाफ व सुरक्षा बल की पर्याप्त तैनाती करते हुए पूरे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म, पैदल पुल, प्रवेश निकास के सभी बिंदुओं पर एवं आवागमन वाली ट्रेनों में सघन टिकट जांच की गयी. यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने की सलाह दी गयी व जागरूकता भी बढ़ाई गयी. उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान विशेष रूप से 12397 गया-नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस में सघन टिकट चेकिंग की गयी. इसमें बड़ी संख्या में बिना टिकट या उचित प्राधिकार यात्रा कर रहे व्यक्ति पकड़े गये. विभिन्न अन्य ट्रेनों में भी जांच की गयी. इस अभियान में कुल 825 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाये गये. इनसे जुर्माने के रूप में 03 लाख 83 हजार रुपये का राजस्व अर्जित किया गया. चेकिंग के दौरान टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ देखी गयी. उन्होंने अपील करते हुए रेल प्रशासन सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे सदैव उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें. टिकट काउंटर, वेबसाइट, मोबाइल एप व एटीवीएम के माध्यम से टिकट लेना अब और भी सरल हो गया है. बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है