पुलिस–पब्लिक में मैत्रीपूर्ण संबंध से ही समस्याओं का समाधान संभव: एसपी
संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, सात मामलों का त्वरित निष्पादन
अकोढ़ीगोला थाने में एसपी ने संवाद के दौरान सात आवेदनों का किया निष्पादन फोटो-16- अकोढ़ीगोला थाना में संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुनते पुलिस अधीक्षक व अन्य प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने गुरुवार को स्थानीय थाना परिसर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध होने पर ही किसी भी समस्या का प्रभावी समाधान संभव है. जब ग्रामीण जनता पुलिस को सहयोग करती है, तब पुलिस भी पूरी मजबूती से जनता के सहयोग में खड़ी रहती है. उन्होंने कहा कि कई बार पुलिस पदाधिकारी ग्रामीणों की उपेक्षा के शिकार हो जाते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था बनाये रखने में कठिनाई आती है. इस कारण पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय बेहद जरूरी है. संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की केस से संबंधित समस्याओं को सुना गया. इस क्रम में कुल सात आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही निष्पादन किया गया. इनमें भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, मारपीट व अन्य सामाजिक मामलों से जुड़े आवेदन शामिल थे, जिनका आपसी सहमति व कानूनी प्रक्रिया के तहत समाधान किया गया. इसके बाद एसपी ने थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर कांडों के निष्पादन के निर्देश दिये. गौरतलब है कि एसपी के थाना परिसर में पहुंचते ही पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने उन्हें सलामी दी. मौके पर थानाध्यक्ष राकेश गोस्वामी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
