अधिकांश खेतों में कैल्शियम की कमी

रेड़ियां पंचायत के रूपी गांव में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर इफको के सहयोग से 30 किसानों के खेतों की मिट्टी जांच कर तुरंत रिपोर्ट उपलब्ध करायी गयी.

By ANURAG SHARAN | December 6, 2025 3:59 PM

30 किसानों के खेतों की जांच हुई मिट्टी प्रतिनिधि, कोचस रेड़ियां पंचायत के रूपी गांव में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर इफको के सहयोग से 30 किसानों के खेतों की मिट्टी जांच कर तुरंत रिपोर्ट उपलब्ध करायी गयी. इसकी जानकारी कोचस फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जांच में अधिकतर खेतों में कैल्शियम की कमी पायी गयी है. इसकी क्षतिपूर्ति के लिए जांच टीम ने किसानों को प्रति हेक्टेयर एक से डेढ़ टन चूने का प्रयोग करने की सलाह दी. मौके पर इफको के एसएफए नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति घटने का मुख्य कारण खेतों में अंधाधुंध रसायनिक उर्वरकों का प्रयोग और फसल अवशेष में आग लगाना है. किसानों को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस अभियान में लक्ष्मण चौधरी, विकास कुमार सिंह, नरेंद्र पटेल, दीनानाथ चौधरी, सुरेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह, अयोध्या सिंह, मुख्तार चौधरी, रमाकांत सिंह, अनिल सिंह, वाल्मीकि सिंह, रामामुनी सिंह, अशोक सिंह, जय राम सिंह, हरिनारायण ठाकुर, रामेश्वर सिंह सहित कई किसानों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है