मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा: दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार तस्कर को भेजा गया जेल

SASARAM NEWS.विधानसभा चुनाव से पहले परसथुआं पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल परसथुआं थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित वार्ड संख्या तीन में गुरुवार की देर शाम बिहार एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है.

By ANURAG SHARAN | October 17, 2025 4:23 PM

परसथुआं बाजार में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने की थी कार्रवाई परसथुआं थाना में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने दी जानकारी प्रतिनिधि, कोचस. विधानसभा चुनाव से पहले परसथुआं पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल परसथुआं थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित वार्ड संख्या तीन में गुरुवार की देर शाम बिहार एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. इस दौरान पुलिस ने हथियार तस्कर परसथुआं-कुदरा रोड निवासी द्वारिका शर्मा के पुत्र विनोद शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा के घर से दो पिस्टल व हथियार बनाने वाले अन्य उपकरण बरामद किये. इसकी जानकारी परसथुआं थाना के कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि परसथुआं बाजार में अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित किया जा रहा है. सूचना के सत्यापन और गन फैक्ट्री के सफल उद्भेदन के लिए एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परसथुआं-कुदरा रोड में तस्कर के घर छापेमारी कर दो पिस्टल सहित अन्य उपकरण बरामद किये. वहीं, मौके से भागने की कोशिश कर रहे हथियार तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि तस्कर लंबे समय से हथियार बनाकर विभिन्न बाजारों में बेचने का कार्य कर रहे थे. हालांकि, तस्कर का पूर्व से कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मौके पर परसथुआं थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल, एसआइ सत्यनारायण पासवान, जितेंद्र कुमार, मो ज़ुबैर खान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है