Sasaram News : जिले के 30 स्कूलों में नये सत्र से छठी से 12वीं तक की होगी पढ़ाई
Sasaram News : पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों का हुआ है चयन, डीइओ का आदेश जारी
सासाराम ऑफिस. जिले के 30 हाइस्कूलों को प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत चुना गया है. और इसमें नजदीकी मध्य विद्यालय के कक्षा 6 से 8 के छात्रों और शिक्षकों को मर्ज कर दिया गया है. अब इन चयनित 30 स्कूलों में नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 9 से 12वीं के बजाय कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई होगी. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश पत्र जारी कर दिया है. जारी आदेश पत्र के अनुसार, जहां पीएम श्री योजना के तहत अकोढ़ीगोला प्रखंड स्थित चौबे जवाहर उच्च विद्यालय भीम करुप में मिडिल स्कूल भीकरुप व उच्च विद्यालय चांप में मध्य विद्यालय चांप के कक्षा छह से आठ के छात्रों, शिक्षकों का संविलियन कर दिया गया है. इसी प्रकार बिक्रमगंज प्रखंड के हाइस्कूल तेंदुनी में केएमएस बिक्रमगंज, उच्च विद्यालय कुशुमहरा में मध्य विद्यालय कुशुमहरा, चेनारी प्रखंड के गंगोत्री कन्या प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय चेनारी में जीएमएस चेनारी, दावथ प्रखंड के जगदयाल सिंह उच्च विद्यालय डेढ़गांव में मीडिल स्कूल ढेड़ गांव, डेहरी प्रखंड के अशोक केजेएचएस दरिहट में मीडिल स्कूल कन्या दरिहट, हाइस्कूल डालमियानगर में साहू जैन मीडिल स्कूल डालमियानगर, दिनारा प्रखंड के आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय सेमरा में मीडिल स्कूल सेमरा व बलदेव उच्च विद्यालय दिनारा में उर्दू मीडिल स्कूल दिनारा, काराकाट प्रखंड के बलदेव उच्च विद्यालय कौपा में मीडिल स्कूल कच्छुआ, हरिवंश नारायण सिंह उच्च विद्यालय अवधेश नगर में मीडिल स्कूल अवधेश नगर बेलवान का संविलयन कर दिया गया है. करगहर प्रखंड के आदर्श उच्च विद्यालय समहूता में मीडिल स्कूल समहूता व उच्च विद्यालय बभनी में मीडिल स्कूल बभनी, कोचस प्रखंड के प्लस टू स्कूल कोचस में उर्दू मीडिल स्कूल कोचस का संविलयन कर दिया गया. आदर्श उच्च विद्यालय रेड़िया में मीडिल स्कूल रेड़िया, नासरीगंज प्रखंड में बसंत उच्च विद्यालय इटम्हा-कर्मा में मीडिल स्कूल इटम्हा-कर्मा, उच्च विद्यालय नासरीगंज में उच्च माध्यमिक स्कूल नासरीगंज वार्ड पांच, नौहट्टा प्रखंड में उच्च विद्यालय बौलिया में मीडिल स्कूल बौलिया, नोखा प्रखंड में गांधी हाइस्कूल पंचपोखरी में मीडिल स्कूल पंचपोखरी, उच्च विद्यालय बरांव में मीडिल स्कूल बरांव का संविलयन कर दिया गया. राजपुर प्रखंड में शौंडिक उच्च विद्यालय राजपुर में यूएमएस राजपुर, रोहतास प्रखंड के हाई स्कूल रोहतास में मीडिल स्कूल अकबरपुर, संझौली प्रखंड में गौरी शंकर उच्च विद्यालय संझौली में गौरी शंकर मीडिल स्कूल संझौली, सासाराम प्रखंड में गुप्तेश्वर पांडेय हाइस्कूल जयपुर में मीडिल स्कूल जयपुर बालक व हाइ स्कूल चौखंडीपथ में हजारीमल रूंगटा मीडिल स्कूल, शिवसागर प्रखंड में हाइस्कूल राजपुर चोर में यूएमएस रायपुर चोर, सूर्यपुरा प्रखंड में बलिराम भगत हाइस्कूल गोश्लडीह में मीडिल स्कूल कवई, तिलौथू प्रखंड में आदर्श हाई स्कूल रामडिहरा में मीडिल स्कूल रामडिहरा व अमर शहीद जगदेव हाई स्कूल जगोडीह में मीडिल स्कूल रामडिहरा ओन सोन के उक्त कक्षा के छात्रों व शिक्षकों का संविलयन कर दिया गया है. इन चयनित स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और डिजिटल लर्निंग की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसका उद्देश्य ग्रामीण और अर्द्ध शहरी क्षेत्रों के छात्रों को उन्नत शिक्षा देना और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के साथ प्रतिस्पर्धी बनाना है. गुणवत्तापूर्ण मिलेगी शिक्षा, प्रशासनिक प्रक्रिया भी होगी आसान जारी पत्र के अनुसार कक्षा छह से आठ का संविलयन पीएम श्री हाइस्कूलों में किये जाने से छात्रों को एक ही परिसर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और प्रशासनिक प्रक्रिया भी आसान होगी. मर्ज किये गये मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का अन्य विद्यालयों में स्थानांतरण किया जा रहा है. संबंधित मध्य विद्यालय स्वतंत्र रूप से प्राथमिक विद्यालय के रूप में कार्य करेंगे, जिनके संचालन के लिए अलग से प्रधान शिक्षक का पद सृजित किया जायेगा. अलग-अलग रूप से प्रबंध समिति करेंगी कार्य: डीइओ से जारी आदेश पत्र के अनुसार कक्षा 6 से 8 के संचालन के लिए पहले से नियुक्त शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की गयी है. यदि शिक्षकों की कमी होती है, तो कक्षा 9 से 12वीं के शिक्षक उन कक्षाओं में पढ़ायेंगे. वित्तीय संचालन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कक्षा 6 से 8 के लिए विद्यालय शिक्षा समिति और कक्षा 9 से 12 के लिए प्रबंध समिति अलग-अलग रूप से कार्य करेंगी. विद्यालय शिक्षा समिति के बैंक खातों का संचालन प्रधानाध्यापक और समिति के अध्यक्ष या सचिव संयुक्त रूप से करेंगे. यू-डायस कोड और समग्र शिक्षा योजना के तहत खाता संचालन की प्रक्रिया बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के माध्यम से की जायेगी. कहते हैं डीइओ 30 स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया और इनमें नजदीकी मिडिल स्कूलों के कक्षा छह से आठ के छात्रों व शिक्षकों का संविलियन कर दिया गया है. मर्ज प्रक्रिया से जहां शिक्षकों की उपलब्धता बढ़ेगी, वहीं स्कूल संचालन में पारदर्शिता भी आयेगी. अब नये शैक्षणिक सत्र से इन स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. इससे छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण और समग्र विकास के अवसर मिलेंगे. मदन राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
