Sasaram News : दिखा चांद, ईद आज, खुशी से झूम उठे रोजेदार

अब्बू-अम्मी ने बोला- बेटा तुमने देख लिया, तो तुम्हारी आंखों से हमने भी ईद का चांद देख लिया.

By PANCHDEV KUMAR | March 30, 2025 9:54 PM

सासाराम कार्यालय. रोजे का 29वां दिन है. रोजेदारों ने तय समय पर रोजा खोला और इसकी के साथ इस्लामी पवित्र महीना रमजान संपन्न हो गया. सोमवार से हिजरी कैलेंडर का दसवां महीना शव्वाल शुरू हो जायेगा और शव्वाल के प्रथम दिन ईद-उल-फितर मनाया जायेगा. रविवार को बाजार से लेकर घरों तक में चर्चाएं होती रहीं, आज चांद जरूर नजर आयेगा. शाम होते-होते बाजार सूना पड़ने लगे. लोग घरों की ओर बढ़ चले थे. सभी को आज चांद का दीदार करना है. शाम में मुहल्लों के घरों की छतों पर कोलाहल बढ़ गया है. कई दूरबीन लेकर चांद देखने की तैयारी में हैं. मगरीब की नमाज के बाद उत्सुकता, प्रकाष्ठा पर पहुंच गयी. अहा, चांद का दीदार हो गया. खाला, अब्बू, अम्मी, दीदी इधर नहीं, थोड़ा उधर देखो. बहुत पतला है चांद. नजर गौर से डालो दिखाई देगा. अब्बू-अम्मी ने एक साथ बोला-बेटा तुमने देख लिया, तो तुम्हारी आंखों से हमने भी ईद का चांद देख लिया. ईद का चांद मुबारक हो. मुबारक हो, मुबारक हो कि आवाज से पूरा मुहल्ला गूंजने लगा. घर की छतों पर ही एक दूसरे को गले लगा, ईद के चांद की रोजेदार एक दूसरे को गले मिल बधाई देने लगे. माहौल शांत हो गया. देर रात तक शहर के बाजारों में चहल-पहल रही. शहर के चौक बाजार, चौखंडी रोड, सराय रोड आदि बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अंतिम रात को ईद की तैयारी में लोग जुटे रहे. कोई एक सामान भी नहीं छूटे. सुबह में समय कहां रहेगा. इधर, घर में महिलाएं ईद की शान कही जाने वाली किमामी सेवई बनाने में जुटीं रहीं. खोए की दुकान पर भी भीड़ रही. सासाराम की मस्जिदों में ईद का नमाज मस्जिद का नाम समय सुबह शाहजहांनी ईदगाह 08.00 बजे शाही जामा मस्जिद 08.15 बजे मकबरा हसन खां सूर मस्जिद 08.15 बजे जक्की शहीद व मोगलपुरा 07.45 बजे खिलनगंज व नूरनगंज 07.45 बजे शाहजुमा मस्जिद 08.30 बजे बागभाई खां मस्जिद 08.00 बजे जहांगीरिया मस्जिद 08.15 बजे अच्छे खां (पोस्तखानी) 08.10 बजे खानकाह कबीरिया 09.00 बजे =डेहरी की मस्जिदों में ईद का नमाज= मस्जिद का नाम समय सुबह कमरनगंज मस्जिद 08.00 बजे बेलाल मस्जिद, मथुरी 08.00 बजे तार बंगला व मोती मस्जिद 08.150 बजे ईदगाह मस्जिद व नूरानी मस्जिद 08.30 बजे न्यू डिलियां व रहमानिया मस्जिद 08.30 बजे जामा मस्जिद12 पत्थर 08.45 बजे नील कोठी सागिरीया मस्जिद 08.45 बजे मदनी मस्जिद व गौसिया मस्जिद 09.00 बजे स्टेशन रोड व बस्तीपुर मस्जिद 09.00 बजे मक्का मस्जिद, जक्की बिगहा 09.15 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है