शिवसागर पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा

Sasaram News.पुलिस ने बुधवार को एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया. फिलहाल उससे पूछताछ कर गिरोह का पता लगाने में पुलिस जुटी है.

By Vikash Kumar | June 25, 2025 9:10 PM

शिवसागर.

पुलिस ने बुधवार को एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया. फिलहाल उससे पूछताछ कर गिरोह का पता लगाने में पुलिस जुटी है. बता दें कि थाना क्षेत्र के गिरधिया मोड़ के पास रविवार के दिन चोरों ने बाइक चोरी को अंजाम दिया.भुक्तभोगी समहुता गांव निवासी सुदर्शन प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार ने अपने घर से स्पलेंडर बाइक लेकर अपने निजी कार्य के लिए गिरधरिया मोड़ के पास 22 जून रविवार के दिन आया था. इसी बीच मेहता हार्डवेयर की दुकान के पास बाइक खडी कर कार्य के वास्ते कुदरा चला गया. वापस लौटा तो देखा की बाइक नहीं हैं. फिर 23 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इससे महज कुछ दिन पूर्व भी 16 जून को भी गिरधरिया मोड़ के मिठाई दुकान के पास से अपाची बाइक चोरी हुई थी. इस संबंध में एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि एक बाइक चोर की गिरफ्तारी हुई है. पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है