पर्दानशीं महिलाओं, दिव्यांगों व वरिष्ठ वोटरों मिलेगी सहायता
पारदर्शी मतदान पर दिया गया विशेष बल
नोखा में प्रेक्षक व आरओ के मार्गदर्शन में हुआ प्रशिक्षण फोटो-5- प्रशिक्षण में शामिल स्वयंसेवक व अन्य. सासाराम ऑफिस/नोखा नोखा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को स्वच्छ, निष्पक्ष व शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर स्वयंसेवकों (वॉलंटियर-1 व वॉलंटियर-2) का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. यह प्रशिक्षण निर्वाचन प्रेक्षक मिलिंद धर्मराव रामटेके व रिटर्निंग ऑफिसर नोखा विजय कुमार पांडेय के मार्गदर्शन व देखरेख में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न आयामों की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में वॉलंटियर-1 को पर्दानशीं महिला मतदाताओं की पहचान की प्रक्रिया, मतदान केंद्र की चाबियों की सुरक्षा व वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं की सहायता से संबंधित दिशा-निर्देशों दिया गया. प्रेक्षक ने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करना सभी का दायित्व है. वहीं, वॉलंटियर-2 को वेबकास्टिंग प्रणाली, मोबाइल सबमिशन प्रक्रिया, और मोबाइल रखने के लिए पर्यावरण अनुकूल जूट बैग के उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि इससे मतदान दिवस पर पारदर्शिता और अनुशासन बनाये रखने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर हेल्पडेस्क स्थापित किये जाने की व्यवस्था की गयी है, जिससे मतदाताओं को आवश्यक जानकारी और सहयोग समय पर मिल सके. जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने जिलेवासियों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शैफाली, अंचलाधिकारी मधुसूदन चौधरी, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, एसआई विकास कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
