दरिहट में 10 आशाओं को दिया गया चयन पत्र
डेहरी प्रखंड के पंचायत भवन दरिहट में मंगलवार को चयनित 10 आशाओं को चयन पत्र दिया गया.
अकोढ़ीगोला. डेहरी प्रखंड के पंचायत भवन दरिहट में मंगलवार को चयनित 10 आशाओं को चयन पत्र दिया गया. मुखिया शारदा कुंवर व प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुधीर कुमार ने चयनित आशाओं को चयन पत्र सौंपा. वार्ड संख्या एक दरिहट में सुनीता कुमारी, तीन में शारदा कुमारी, चार में रिंकी देवी, नौ बलभद्रपुर में अंजू कुमारी, 11 दरिहट में रेणु कुमारी, 12 में शगुफता बानो, 13 में कंचन कुमारी, 15 अर्जुन बिगहा में प्रीति कुमारी, 16 में सुषमा कुमारी व 17 में कबिता कुमारी को चयन पत्र मिला. बीसीएम सुधीर कुमार ने चयनित आशाओं से कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी है अपने क्षेत्र के लोगों को सरकारी अस्पताल में इलाज करने के लिए प्रेरित करे. खासकर महिलाओं जो गर्भवती है, उनका अस्पताल में नियमित जांच हो, अस्पताल से उन्हें दवा मिले आदि बातों का ध्यान रखना है. बंध्याकरण पखवारा में महिलाओं को बंध्याकरण कराने के प्रेरित करना है. मौके पर मौजूद गांव की महिलाओं ने कहा कि दरिहट अस्पताल में सभी संसाधनों से परिपूर्ण है. यहां डाक्टरों की व्यवस्था होती तो महिलाओं को प्रसव कराने डेहरी आदि नहीं जाना पड़ता. यहां करोड़ों की लागत से बिल्डिंग बना है. यहां महिला डाक्टरों की नियुक्त किया जाना चाहिए. मुखिया शारदा कुंवर ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि एपीएचसी दरिहट को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिलाने की मांग जल्द ही जिलाधिकारी से रखेंगे. मौके पर संजीव कुमार उर्फ गुडु, रबी राज, भोला चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
