पांच किलो गांजे के साथ स्कॉर्पियो चालक गिरफ्तार

SASARAM NEWS.पुलिस ने बुधवार की देर रात सासाराम- चौसा पथ पर खडारी गांव के समीप से एक स्कार्पियो से पांच किलो गांजा के साथ चालक को गिरफ्तार किया है.

By ANURAG SHARAN | October 30, 2025 6:54 PM

करगहर.

पुलिस ने बुधवार की देर रात सासाराम- चौसा पथ पर खडारी गांव के समीप से एक स्कार्पियो से पांच किलो गांजा के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. इस बारे में करगहर थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार स्कार्पियो चालक करगहर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी रामनरेश सिंह का 27 वर्षीय बेटा अक्षय कुमार है. जिससे पूछताछ करने बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.उन्होंने कहा पुलिस को यह सफलता बुधवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है