Sasaram News: रेलवे ने पीएचइडी को भवन खाली करने का थमाया नोटिस, हरकत में विभाग

Sasaram News: रेलवे ने पानी देने के बदले दी थी जमीन, अब नहीं रही जरूरत, पीएचइडी के पास नहीं है कोई कागजात

By PANCHDEV KUMAR | March 27, 2025 9:36 PM

सासाराम ग्रामीण. सासाराम रेलवे स्टेशन के दक्षिण व पुराने जीटी रोड के उत्तर रेलवे की भूमि पर 1954 में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) को पानी टंकी के निर्माण के साथ कार्यालय बनाने के लिए रेलवे ने जमीन दी थी. अब उक्त जमीन को खाली कराने का नोटिस लगातार विभाग देते रहा है. लेकिन, गुरुवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे डेहरी ऑन सोन के अभियंता कार्यालय के सहायक गुरुवार को नोटिस लेकर स्वयं पीएचइडी कार्यालय पहुंच गये. पीएचइडी को दिए नोटिस में रेलवे ने कहा है कि रेलवे की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा कर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, सासाराम के कई कार्यालय संचालित हो रहे हैं. रेलवे ने पूछा है कि क्या विभाग आदेश में उल्लेखित अवधि के भीतर रेलवे परिसर को खाली कर सकता है. इस संबंध में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता नंद किशोर प्रसाद ने कहा कि विभाग को रेलवे का दो-तीन नोटिस प्राप्त हुआ है. इस संदर्भ में विभाग के वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार कर समस्या से अवगत कराया गया है. डीएम को पूरे मामले की जानकारी दी गयी है. पूर्व में जमीन ट्रांसफर के कागजातों की तलाश की गयी थी, लेकिन इसका कोई कागज अब तक नहीं मिला है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 1954 में इस्ट रेलवे व पीएचइडी विभाग ने एक एग्रीमेंट किया था, जिसके तहत रेलवे अपनी कॉलोनी व स्टेशन पर पेयजल उपलब्ध कराने के एवज में अपनी जमीन को पीएचइडी विभाग को लीज पर दी थी. हाल के वर्षों में रेलवे के विस्तारीकरण की योजना में उसे अपनी जमीन की जरूरत महसूस होने लगी है और कॉलोनी व स्टेशन पर रेलवे ने पेयजल की स्वयं ही व्यवस्था कर ली है. ऐसे में उसने अपनी जमीन को खाली कराने की कवायद शुरू की है, जिसके तहत लगातार पीएचइडी को नोटिस आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है