Sasaram News : ओपीडी बाधित होने से इलाज के लिए भटकते रहे मरीज

Sasaram News : चिकित्सकों ने दूसरे दिन भी की हड़ताल

By PANCHDEV KUMAR | March 28, 2025 4:21 PM

कोचस.

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर गुरुवार से चिकित्सकों का तीन दिवसीय ओपीडी बहिष्कार शुरू हो गया. इसका व्यापक असर दूसरे दिन शुक्रवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला. इस दौरान ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे मरीज अस्पताल में इधर-उधर भटकते नजर आये. इस दौरान मरीजों से जब बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि ओपीडी सेवा बंद होने से बहुत परेशानी हुई है. लक्ष्मीना देवी, सोनू कुमार, कमलेश राम, बाबूलाल चौधरी, मनोज कुमार, अभिषेक सिंह आदि मरीजों ने बताया कि वह ओपीडी में चिकित्सकों से इलाज कराने आये थे. लेकिन, जब यहां आया, तो पता चला कि अस्पताल बंद है. इससे मजबूरन हमें निजी अस्पताल की ओर रुख अख्तियार करना पड़ा. इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि भाषा के आह्वान पर सीएचसी के सभी चिकित्सक तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गये है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में चिकित्सकों के साथ किये गये अमानवीय व्यवहार के कारण भाषा के आह्वान पर ओपीडी का बहिष्कार किया गया है. हालांकि, इस दौरान सभी इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है