Bihar News: सासाराम में दोस्तों ने पत्थर से कूचकर युवक को मारा, 4 हत्यारे गिरफ्तार

Bihar News: सासाराम में एक लापता युवक का शव एक सप्ताह के बाद अब बरामद हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 19, 2025 10:10 AM

Bihar News: सासाराम में एक लापता युवक का शव बरामद हुआ है. शहर के सागर मोहल्ला से 13 मई को युवक लापता था जिसका शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान 18 वर्षीय शहवाज गद्दी के रूप में की गयी है. उसके दोस्तों ने ही मिलकर उसे मौत के घाट उतारा था.

चार आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर रोहतास एसपी रौशन कुमार खुद पहुंचे और पुलिस मामले की जांच पड़ताल की. इस घटना में लिप्त 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

दोस्तों ने ही पत्थर से कूचकर कर दी हत्या

रोहतास एसपी ने बताया कि 13 मई को सागर मोहल्ला निवासी इब्राहिम गद्दी के 19 वर्षीय पुत्र शाहवाज गद्दी को उसके दोस्तों ने ही पहले पीटा और फिर पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को दलदल में फेंक दिया.मामले में आरोपी चार हत्यारे दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त

एसपी ने बताया कि सासाराम सागर मुहल्ला के रहने वाले इब्राहिम गद्दी के पुत्र शाहवाज गद्दी को उसके दो दोस्तों ने 13 मई को घर से बुलाया और साथ ले गए थे. तब से वह लापता था. परिजनों ने खोजबीन के साथ 16 मई को थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.

घर से बुलाने वाले दोस्तों ने उगला राज

पुलिस ने घर से शाहवाज गद्दी को बुलाने वाले दो दोस्तों से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि अन्य दोस्तों के साथ मिलकर शाहवाज की मारपीट पत्थर से हत्या कर शव को घर के नजदीक दलदल में फेंक दिया. हत्यारे दोस्तों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद किया है.

हत्या की वजह का चला पता…

एसपी रौशन कुमार ने बताया कि राहुल कुमार तथा विक्रम कुमार उर्फ टमाटर ने ताड़ी चिकेन के पार्टी में शाहवाज गद्दी को बुलाया था.इसी बीच उसके मित्र दिलशाद गद्दी भी पहुंच गया. उसको पार्टी में शामिल नहीं करने पर शाहवाज गद्दी तथा दिलशाद गद्दी ने अन्य दोस्तों के साथ मारपीट की.इसके ही प्रतिशोध में आक्रोशित राहुल कुमार ,विक्रम कुमार उर्फ टमाटर ,बिट्टू बघेल इन दोनों को ढूंढ रहे थे.

महिला से कर रहा था रेप, उसी समय मौत के घाट उतारा

इसी बीच घटना से पहले देर रात एक मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ दिलशाद गद्दी रेप कर रहा था. गद्दी उस महिला को पकड़े हुए था. इनके अन्य दोस्त यहां पहुंचे और रात में इन लोगों को पकड़ लिया. शाहवाज गद्दी के साथ मारपीट करते हुए पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी और शव को फेंक दिया.

(सासाराम से डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)