राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया विजयादशमी उत्सव

SASARAM NEWS.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक सौ वर्ष पूरे होने पर शहर के महावीर स्थान स्थित श्री साईं उत्सव मंडप में विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया.

By ANURAG SHARAN | September 29, 2025 6:51 PM

प्रतिनिधि, सासाराम सदर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक सौ वर्ष पूरे होने पर शहर के महावीर स्थान स्थित श्री साईं उत्सव मंडप में विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंजनी सिन्हा (संस्थापक राजेंद्र विद्यालय) और बौद्धिककर्ता के रूप में सासाराम नगर के नगर संपर्क प्रमुख गोपाल पांडेय उपस्थित रहे. अपने संबोधन में उन्होंने संघ की एक सौ वर्षों की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए समाज में संघ की रचनात्मक व राष्ट्र निर्माण में योगदान की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि संघ ने सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा है और समाज में संगठन, संस्कार और सेवा की धारा प्रवाहित की है. अपने बौद्धिक में उन्होंने संघ की ओर से चलाये जा रहे पंच प्रमुख परिवर्तनों का भी उल्लेख किया. जिसमें सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन और स्वदेशी जीवनशैली के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सतत प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर नगर प्रचार प्रमुख धर्मवीर प्रताप, आदर्श मिश्रा, आशीष, राजेश तिवारी, अरूणीश, सौरभ और मातृशक्ति सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है