आरपीएफ ने यात्री का छूटा हुआ मोबाइल फोन लौटाया

SASARAM NEWS.आरपीएफ डेहरी ऑन सोन ने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन प्रतीक्षालय के चार्जिंग पॉइंट पर छूटे हुए मोबाइल को सही सलामत वापस किया है.

By ANURAG SHARAN | October 17, 2025 6:04 PM

डालमियानगर

. आरपीएफ डेहरी ऑन सोन ने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन प्रतीक्षालय के चार्जिंग पॉइंट पर छूटे हुए मोबाइल को सही सलामत वापस किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन में रात्रि गश्ती के दौरान प्रतीक्षालय के चार्जिंग पॉइंट पर चार्ज में लगा हुआ मोबाइल दिखायी दिया. मोबाइल के संबंध में आसपास उपस्थित यात्रियों से पूछताछ की गयी. लेकिन किसी ने उसे अपना नहीं बताया. उक्त मोबाइल व चार्जर को कब्जे में लेकर रेसुब आउटपोस्ट अनुग्रह नारायण रोड पर सुरक्षित रखा गया. कुछ समय बाद मोबाइल के मालिक ने पोस्ट पर आकर फोन को अपना बताया. पूछताछ के उसने अपना पता औरंगाबाद जिला के ओबरा थाना के मझियांवा गांव निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा का पुत्र अनुज कुमार बताया और उक्त मोबाइल का रसीद दिखाया. मोबाइल की पहचान कराकर चार्जर सहित सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है