आरपीएफ ने नाबालिग लड़की का किया रेस्क्यू, चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपा

Sasaram News.आरपीएफ पोस्ट डेहरी ने एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्प लाइन सासाराम को सुपुर्द कर दिया. आरपीएफ पोस्ट डेहरी के प्रभारी निरीक्षक रामबिलास राम ने बताया कि गुरुवार को ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक हरेराम कुमार के साथ आरक्षी कमल राज डेहरी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग व ट्रेन पासिंग कर रहे थे.

By Vikash Kumar | June 27, 2025 9:06 PM

इंद्रपुरी,डेहरी.

आरपीएफ पोस्ट डेहरी ने एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्प लाइन सासाराम को सुपुर्द कर दिया. आरपीएफ पोस्ट डेहरी के प्रभारी निरीक्षक रामबिलास राम ने बताया कि गुरुवार को ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक हरेराम कुमार के साथ आरक्षी कमल राज डेहरी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग व ट्रेन पासिंग कर रहे थे. इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या चार/ पांच के पूर्वी यात्री शेड में एक नाबालिग बच्ची को संदिग्धा अवस्था में बैठा पाया. जिस पर संदेह होने पर महिला आरक्षी को बुलाकर नाबालिग बच्ची से पूछताछ की गयी. उसने अपना नाम पता काल्पनिक जूली शर्मा उम्र करीब 16 वर्ष, पिता स्वर्गीय कैलाश शर्मा गांव थाना काराकाट, जिला रोहतास बताया. बताया कि अपने घर से झगड़ा कर यहां आ गयी हूं. इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर देते हुए नाबालिग बच्ची को महिला आरक्षी के सहयोग से आरपीएफ कार्यालय लाकर उसकी देखरेख में सुरक्षित रखा गया. सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम से सुपरवाइजर मोहम्मद जमशेद आलम, पोस्ट पर उपस्थित हुए. मौके पर नाबालिग बच्ची की काउंसलिंग की गयी. परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए एक चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम को सुपुर्द किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है