आरपीएफ ने 21 लीटर शराब के साथ तस्कर को पकड़ा

Sasaram News.आरपीएफ डेहरी ने 21 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Vikash Kumar | June 27, 2025 9:11 PM

इंद्रपुरी/डेहरी.

आरपीएफ डेहरी ने 21 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ पोस्ट डेहरी के प्रभारी निरीक्षक राम विलास राम ने बताया कि 26 जून गुरुवार को वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी के अधिकारी व स्टाफ अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन में अपराधिक गतिविधि निगरानी कर रहे थे. इस दौरान अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के पूर्वी छोर पर यात्री शेड में नवादा जिले के मुफस्सिल थाना के बीबीपुरा वार्ड नंबर- 13 के निवासी बिजेंद्र प्रसाद यादव के 19 वर्षीय पुत्र सबीन कुमार को दो पिट्ठू बैग में कुल 21 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई कर अंग्रेजी शराब को जब्त कर ली गयी. शराब की अनुमानित कीमत 16820 रुपये है. वहीं अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल थाना सोननगर को गिरफ्तार व्यक्ति व जब्त शराब को सुपुर्द किया गया. इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी, प्रधान आरक्षी बनवारीलाल चंदवारा, उमेश कुमार सिंह सर्वोदय पासवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है