एकता चौक के सौंदर्यीकरण का मामला आधार में लटका

आचार संहिता लगने के चंद घंटे पहले छह अक्त्तूबर को मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने आनन-फानन में एकता चौक के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ कर दिया था

By ANURAG SHARAN | October 12, 2025 4:33 PM

कार्य प्रारंभ होते ही रोहतास उद्योग समापक ने लगायी रोक फोटो-7- डालमियानगर का एकता चौक. प्रतिनिधि, डालमियानगर आचार संहिता लगने के चंद घंटे पहले छह अक्त्तूबर को मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने आनन-फानन में एकता चौक के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ कर दिया था. कार्य प्रारंभ के 24 घंटे के अंदर रोहतास उद्योग समापक ने नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी से उद्योग परिसर क्षेत्र में कार्य करने से पहले अनुमति नहीं लेने का कारण पूछते हुए तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया. इससे कार्य रुक गया़ एकता चौक के सौंदर्यीकरण का मामला अधर में लटक गया है. विदित हो कि 2000 में तत्कालीन एसडीएम हरि नारायण राम के सहयोग से सभी धर्मों के प्रतीक के रूप में एकता चौक का निर्माण कराया गया था. इसका उद्घाटन तत्कालीन डीएम ने किया था. एकता चौक के निर्माण के बाद स्थानीय लोगों में खुशी थी. निर्माण के 25 वर्षों तक एकता चौक के सौंदर्यीकरण का कोई कार्य नहीं हुआ था. नगर पर्षद की ओर से सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ करने से स्थानीय लोगों में संतोष था. स्थानीय सुशील सिंह, मदन मोहन मिश्रा, दीपक मिश्रा, चुनमुन श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, सोमनाथ लाल का कहना है कि 18 सितंबर को मुख्य पार्षद के आदेश पर इंजीनियरों की टीम ने एकता चौक का निरीक्षण किया़ इसके बाद चौक की रूपरेखा वर्ल्ड क्लास सिटी राउरकेला के चौराहे के तर्ज पर तैयार किया़ वर्षों बाद सौंदर्यीकरण के कार्य पर लोग खुशी थे. लेकिन, चौक का एक भाग टूटने के बाद रोहतास उद्योग प्रशासक की रोक से लोगों में निराशा है. साथ ही लोगों का कहना था कि रोहतास उद्योग समूह के सड़क की जानकारी के बावजूद नगर पर्षद द्वारा उद्योग के समापक से आदेश नहीं लिया जाना भी असंतोषजनक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है