मलियाबाग में तेजस्वी यादव का राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
Sasaram News.दावथ प्रखंड अंतर्गत मलियाबाग में राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का स्वागत बुधवार की शाम नगर पंचायत कोआथ के चेयरमैन सह राजद नेता धर्मेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर किया.
सूर्यपुरा.
दावथ प्रखंड अंतर्गत मलियाबाग में राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का स्वागत बुधवार की शाम नगर पंचायत कोआथ के चेयरमैन सह राजद नेता धर्मेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर किया. बताते चलें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बुधवार को बक्सर जिला के चौसा, धनसोई , अहियापुर सहित कई जगहों पर कार्यक्रम था. अहियापुर से दिनारा एनएच 319 के रास्ते मलियाबाग के रास्ते नवानगर के हमीरपुर डेरा गांवों में जाने की क्रम में दिनारा में राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. जबकि मलियाबाग चौक पर धर्मेंद्र चौधरी के नेतृत्व में युवाओं और राजद कार्यकर्ताओं ने फूल माला, बुके अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया. मौके पर रोहित यादव, रंजन यादव, रूपेश पटेल, बबलू पहलवान, दंगल यादव सहित कई थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
